मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा ने बढ़ाई बीजेपी की मुसीबत, 66 जगहों पर उतरेंगे अपने उम्मीदवार
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी. मतगणना 11 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम आ जाएंगे.
पटना: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और सभी सियासी पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. सूबे में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. सूबे में लगातार नए समीकरण बन रहे हैं. इस बीच केंद्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने चुनावों में 66 उम्मीदवार उतारने की बात कही है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी. मतगणना 11 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम आ जाएंगे.
मंगलवार को पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी भी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 66 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के चुनावी मैदान में उतरने से बीजेपी को नुकसान हो सकता है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन पर भी कुशवाहा ने अपना रुख साफ़ किया. कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने बीजेपी आलाकमान को बता दिया है कि उनकी पार्टी को कितनी सीट चाहिए. इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.
बता दें कि कुशवाहा काफी समय से बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं. वे लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में ज्यादा से ज्यादा सीटें लड़ना चाहते हैं. कुछ समय पहले ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि वह एनडीए का साथ छोड़कर आरजेडी गठबंधन से जुड़ सकते हैं.