Madhya Pradesh Assembly Bypolls 2020: एमपी उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी की 15 प्रत्याशियों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (Madhya Pradesh Assembly Bypolls) के लिए कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को 15 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. राज्य में 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं. नियम के मुताबिक, विधानसभा की खाली सीटों पर छह महीने के भीतर चुनाव कराने होते हैं. ऐसे में 10 सितंबर को छह महीने की अवधि खत्म होने जा रही है.

कांग्रेस ने दिमानी सीट से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह सीट से सत्यप्रकाश शेकरवर, गोहद सीट से मेवाराम जाटव, ग्वालियर सीट से सुनील शर्मा, भंदर सीट से फूल सिंह बरैया, दबरा सीट से सुरेश राजे, बमोसी सीट से कन्हैया लाल अग्रवाल, करेरा सीट से प्रगीलाल जाटव, अशोक नगर सीट से आशा दोहरे, सांची सीट से मदनलाल चौधरी अहीवार को टिकट दिया है.

इसके अलावा अनुपपूर सिंह से विश्वनाथ सिंह कुंजम, आगर सीट से विपिन वानखेड़े, हाटपिपलिया सीट से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर सीट से राम किशन पटेल और सनवर सीट से प्रेमचंद गुड्डु को मैदान में उतारा है. यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh Stamp Duty: महाराष्ट्र के बाद शिवराज सरकार ने भी स्टाम्प ड्यूटी 1 फीसदी घटाई.

प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट:

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं. जिन खाली 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से बीजेपी को 9 सीटें जीतनी हैं और जिसके बाद बीजेपी वह 116 के बहुमत के आकंड़े को प्राप्त कर लेगी. फिलहाल बीजेपी के पास 107 और कांग्रेस के पास 72 विधायक हैं.

विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी पूरी शक्ति लगा रही हैं. बीजेपी जहां अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए मेहनत कर रही है वहीं कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रही है.