MP में होशंगाबाद का नाम बदलने के बाद गरमाया सियासी पारा, दिग्विजय सिंह ने पूछा- क्या बेरोजगारी होगी खत्म? प्रोटेम स्‍पीकर रामेश्‍वर शर्मा ने दिया ये जवाब
प्रोटेम स्‍पीकर रामेश्‍वर शर्मा व दिग्विजय सिंह (Photo Credits ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश में होशंगाबाद जिले (Hoshangabad Dist) का नाम बदलकर नर्मदापुरम (Narmadapuram) किये जाने के बाद राज्य में सियासी पारा गरमा गई है. बीजेपी के नेता जहां सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता जिले का नाम बदलने का सीएम शिवराज सिंह चौहान के फैसले का विरोध कर रहे हैं. होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम किये जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार से सवाल पूछा कि क्या नाम बलदने से बेरोजगरी खत्म हो जाएगी. जिस पर प्रोटेम स्‍पीकर रामेश्‍वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने जवाब दिया है.

प्रोटेम स्‍पीकर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को जवाब देते हुए कहा, होशंगाबाद का नाम बदले जाने से बेरोजगारी खत्म नहीं हो जाएगी. लेकिन नाम बदलने से शक्ति और सभ्यता का अहसास होता है. नाम बदलने से लोगों की यादें जरूर ताजा हो जाएगी. शर्मा ने दिग्विजय सिंह से सवाल कियाकहा, कौन था होशंग शाह ? लुटेरे के बारे में इतिहास पढ़ाओगे या अपना अतीत दोहराओगे. शर्मा ने कांग्रेस नेता सिंह पर तंज कसते हुए कहा, आप अपना नाम युनुष रख लो, राहुल गांधी जिसे लोग पप्पू कहते हैं इस्माईल रख लो. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश के होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा- शिवराज सिंह चौहान

दरअसल होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम किये जाने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी वाले नाटक नौटंकी बंद करे. क्या नाम बदलने से बेरोजगारी और महंगाई खत्म हो जाएगी?,  जिस पर मध्य प्रदेश के  प्रोटेम स्‍पीकर रामेश्‍वर शर्मा ने जवाब दिया है.