उत्तर प्रदेश सरकार: अयोध्या में बनेगी भगवान राम की प्रतिमा, शहर के विश्वस्तरीय 'ब्रांडिंग' की होगी तैयारी

दीपावली के अवसर पर राम की अयोध्या नगरी को लाखों दियों से जगमग करके रिकार्ड पुस्तिकाओं में नाम दर्ज कराने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अब भगवान राम की विशाल प्रतिमा और पर्यटकों के आकर्षण की अन्य सुविधाओं का विकास करके इस नगरी की उच्चस्तरीय 'ब्रांडिंग' करने जा रही है.

अयोध्या में सुरक्षा | फाइल फोटो | (Photo Credits: IANS)

दीपावली के अवसर पर राम की अयोध्या नगरी को लाखों दियों से जगमग करके रिकार्ड पुस्तिकाओं में नाम दर्ज कराने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अब भगवान राम की विशाल प्रतिमा और पर्यटकों के आकर्षण की अन्य सुविधाओं का विकास करके इस नगरी की उच्चस्तरीय 'ब्रांडिंग' करने जा रही है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, "भगवान श्रीराम की नगरी के रूप में अयोध्या देश एवं विदेश में रहने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है."

अयोध्या पर राज्य सरकार की योजना को समझाते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा, "योजना के तहत अयोध्या में पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के अंतर्गत पर्यटन आकर्षण की दृष्टि से भगवान श्रीराम पर आधारित डिजिटल म्यूजियम, इण्टरप्रेटेशन सेण्टर, लाइब्रेरी, पार्किंग, फूड प्लाजा, लैण्डस्केपिंग एवं श्रीराम प्रतिमा तथा अन्य मूलभूत पर्यटक सुविधाओं का सृजन प्रस्तावित है." उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सतर पर अयोध्या की ब्राण्डिंग के लिए गुजरात में स्थापित लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से प्रेरणा ग्रहण की गयी है.

यह भी पढ़ें :  राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को अयोध्या मुद्दे पर बयानबाजी से दूर रहने का दिया निर्देश

शर्मा ने बताया कि योजना के लिए अयोध्या के जिलाधिकारी द्वारा ग्राम मीरापुर द्वाबा, परगना हवेली अवध, तहसील सदर में कुल 61.3807 हेक्टेअर भूमि की खरीद के लिए कुल 4,47, 46, 27, 586 रुपए का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है. इसे मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए मृदा परीक्षण, विन्डटनल टेस्ट, डिजाइन डेवलपमेण्ट, डीपीआर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट:, एवं स्थल विकास आदि कार्यों के लिए अनुमानित धनराशि 200 करोड़ रुपए की व्यवस्था कराया जाना प्रस्तावित है.

उन्होंने बताया कि योजना हेतु गुजरात मॉडल के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में ट्रस्ट के गठन, नियम व उप नियमों के निर्धारण एवं सोसाइटी एक्ट में पंजीकरण कराए जाने का निर्णय मंत्रिपरिषद की दो मार्च को हुई बैठक में लिया जा चुका है. मंत्री, जो राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं, ने बताया कि प्रायोजना के प्रकल्प, निर्माण एवं प्रबन्धन आदि से सम्बन्धित कार्यों के सुचारू सम्पादन हेतु हाईपावर कमेटी, बिड इवैल्युएशन कमेटी, स्टीयरिंग कमेटी एवं टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी आदि समितियों का गठन किया जा चुका है.

Share Now

\