Vishnu Dev Sai On Ayodhya: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए शनिवार को अयोध्या पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम के लिए उनके ननिहाल, छत्तीसगढ़ से बेर लेकर आए हैं. बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रामनगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. साय के साथ उनके कैबिनेट के सहयोगी मंत्री भी हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि "हम लोग छत्तीसगढ़ से आए हैं. छत्तीसगढ़, माता कौशल्या की नगरी है और भगवान श्री राम का ननिहाल है.
आज पूरा मंत्रिमंडल भगवान राम का दर्शन और उनका आशीर्वाद लेने आया है। प्रभु से हम यही प्रार्थना करेंगे कि पूरा छत्तीसगढ़ खुशहाल रहे।" रामनगरी अयोध्या को लेकर विपक्ष की भूमिका पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, "विपक्ष के लोग तो भगवान राम के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। जिन्होंने भगवान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण ठुकरा दिया, तो ऐसे लोगों के बात का कोई वजन नहीं है।" सीएम साय ने कहा कि, हम लोग मामा गांव से आए हैं. यह भी पढ़ें: Constitution Murder Day’: भाजपा व कांग्रेस ने एक दूसरे पर साधा निशाना
भगवान राम ने अपने वनवास का अधिकतम समय छत्तीसगढ़ में ही बिताया। हमारा सौभाग्य है कि, सबरी धाम भी वहीं है, जहां भगवान ने शबरी के जूठे बेर खाए थे। इसलिए आज हम लोग बेर भी लाए हैं। इसके साथ वहां का जल, चावल और कई तरह के प्रसाद भगवान राम को चढ़ाने के लिए लाए हैं। बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी पूरी कैबिनेट के साथ दर्शन करने अयोध्या पहुंचे चुके हैं। इससे पहले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी अपनी कैबिनेट के साथ प्रभु श्री राम का दर्शन कर चुके हैं.