लोकसभा चुनाव 2019: कश्मीरियों ने आतंकवाद को दिखाया ठेंगा, लोकतंत्र के महापर्व पर घाटी में 56 फीसदी मतदान

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर की उधमपुर और श्रीनगर सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा. दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग सीट 23, 29 अप्रैल और 6 मई को तीन चरणों में चुनाव होगा। लद्दाख संसदीय क्षेत्र में 6 मई को मतदान होना है। नतीजे 23 मई को घोषित किये जाएंगे

कश्मीर की जनता में दिखा उत्साह ( फाइल फोटो )

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शाम छह बजे समाप्‍त हो गया. इसके साथ ही 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1239 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर किसी ने अपना अहम योगदान निभाया. आतंकवाद की मार से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर में भी लोगों जमकर वोटिंग की. मतदान के दौरान मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. आतंकवाद को ठेंगा दिखाते हुए मतदान में 56 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं चाकचौबंध सुरक्षा के कारण चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.

बता दें कि जम्मू में 72.16 फीसदी मतदान हुआ, वहीं बारामूला में 35.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जम्मू के बाहरी इलाकों में मावकोरोरा और धनगर मतदान केंद्रों पर युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाता खासे उत्साहित दिखाई दिए. इसके साथ ही सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ, लोगों की लंबी कतारें लग गईं. इस बीच जम्मू, सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भारी संख्या देखी गई. जम्मू-कश्मीर आतंकवाद की मार से जूझ रहा है.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के 1239 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में हुई बंपर वोटिंग

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर की उधमपुर और श्रीनगर सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा. दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग सीट 23, 29 अप्रैल और 6 मई को तीन चरणों में चुनाव होगा। लद्दाख संसदीय क्षेत्र में 6 मई को मतदान होना है। नतीजे 23 मई को घोषित किये जाएंगे.

Share Now

\