2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेंगी 300 सीटें
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को दावा किया कि उनके एक सर्वेक्षण के मुताबिक अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा 297 से 303 सीटें जीतेंगी. इस सर्वेक्षण के लिए देश भर में 5.4 लाख से अधिक लोगों की प्रतिक्रिया ली गई. मंत्री ने कहा कि उन्होंने 2013 में भी इसी तरह का सर्वे कराया था और 2014 में भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान लगाया था जो सही साबित हुआ.
मुंबई: केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शनिवार को दावा किया कि उनके एक सर्वेक्षण के मुताबिक अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा 297 से 303 सीटें जीतेंगी. इस सर्वेक्षण के लिए देश भर में 5.4 लाख से अधिक लोगों की प्रतिक्रिया ली गई. मंत्री ने कहा कि उन्होंने 2013 में भी इसी तरह का सर्वे कराया था और 2014 में भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान लगाया था जो सही साबित हुआ. बता दें कि अगले साल अप्रैल मई में देश में आम चुनाव होने हैं और इन चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी में 'कमल संदेश बाइक यात्रा' निकली थी.
बहरहाल, विपक्ष ने भी मोदी सरकार को दुबारा सत्ता में वापसी नहीं कराने का मन बना लिया है. कांग्रेस सभी राज्यों में गठबंधन की संभावनाओं को तलाश रही हैं. उनके इस काम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी साथ दे रहे हैं.
यह भी पढ़े: बिहार सीट बंटवारे को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा का BJP को अल्टीमेटम- 30 नवंबर तक पार्टी ले कोई फैसला
पिछले दिनों चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से भी मुलाकात की थी. वे दिल्ली में राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव और फारूक अबदुल्ला से भी मिल चुके हैं.
भाषा इनपुट