लोकसभा चुनाव 2019: BJP को लगा बड़ा झटका, तेजपुर के नाराज सांसद ने छोड़ी पार्टी
BJP सांसद रामप्रसाद शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 15 वर्ष आरएसएस व विहिप के बाद लगातार 29 वर्षों तक भाजपा में काम किया.
गुवाहाटी: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व तेजपुर के सांसद राम प्रसाद शर्मा ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार को इस्तीफा दे दिया. जानकारी के अनुसार सांसद शर्मा ने अपने इस्तीफे की घोषणा फेसबुक के जरिए सार्वजनिक तौर पर की है. आरपी शर्मा ने यह कदम पार्टी से टिकट न मिलने की संभावनाओं के चलते उठाया है. इससे पहले शर्मा ने कहा था कि अगर राज्य के वित्त मंत्री और नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के संयोजक हिमंता बिस्व सरमा को तेजपुर से चुनाव लडऩे के लिए टिकट दिया गया तो वह पार्टी छोड़ देंगे.
सांसद रामप्रसाद शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 15 वर्ष आरएसएस व विहिप के बाद लगातार 29 वर्षों तक भाजपा में काम किया. सांसद होने व गोर्खा सम्मेलन, असम का अध्यक्ष होने के बावजूद प्रदेश भाजपा कमेटी ने उम्मीदवारों के पैनेल में मेरा नाम शामिल नहीं किया. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: BJP संसदीय दल की बैठक आज, आ सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
उन्होंने कहा कि वे भाजपा से अलग होने के बाद भी क्षेत्र की जनता के लिए अंतिम समय तक काम करते रहेंगे. शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से उनका सहयोग मांगा है. हालांकि इस संबंध में प्रदेश भाजपा के नेता कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
ज्ञात हो कि भाजपा में टिकटों के लिए काफी समय से आस लगाए और भी कई नेता हैं जो टिकट नहीं मिलने पर आगामी दिनों में खुलकर बोलेंगे.