Ek Ped Ma Ke Naam Campaign: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को अटल वन में इस अभियान के तहत पौधरोपण किया. दरअसल, देश में इंदौर की पहचान 'क्लीन सिटी' के तौर पर है और अब इसे 'ग्रीन सिटी' बनाने की मुहिम जारी है. यहां 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पौधरोपण का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को पौधरोपण किया. इस मौके पर राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इंदौर के अटल वन में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण किया. प्रधानमंत्री का यह अभियान आज देश में जन-आंदोलन का रूप लेकर संपूर्ण विश्व में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है. यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, भोपाल नहीं अब उज्जैन में होगा धार्मिक मुख्यालय
यहाँ देखें ओम बिरला का पोस्ट:
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर इंदौर के अटल वन में #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। प्रधानमंत्री जी का यह अभियान आज देश में जन आंदोलन का रूप लेकर सम्पूर्ण विश्व में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।#Plant4Mother pic.twitter.com/2r8YzaBTxn
— Om Birla (@ombirlakota) July 9, 2024
फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी अभियान के तहत बीएसएफ परिसर में पौधरोपण किया.
Actor Suniel Shetty reached @BSF_India Campus Indore,
He planted trees with BJP leader Kailash Vijayvargiya and BSF soldiers #LuvKataria, #BiggBossOTT3 #KaranKundrra #SupremeCourtOfIndia #NationalStudentsDay #JGBSRanksNo1 #TeJran pic.twitter.com/nXNVHj248P
— Faheem Pandita (@FaheemPandita) July 9, 2024
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह धरा हमारी मां है और इस संसार में मां से बड़ा कोई नहीं. इसी भाव के साथ हमने प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है. इसी अभियान के तहत अटल वन में पौधरोपण किया गया. इस अभियान में प्रदेश हीं नहीं देश के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं और इंदौर पहुंचकर पौधरोपण कर रहे हैं.