महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका, पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण पिछड़े
लोकसभा के इस चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता हुआ नगर आ रहा है. वोटों की गिनती के रुझान को देखे तो महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेता पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण चुनाव हारते नजर आ रहे है.
लोकसभा की 442 सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है. सुबह से जिस हिसाब से रुझान आ रहे हैं. उनके अनुसार भारतीय जनता पार्टी 300 से ज्यादा सीटें जीतती नजर आ रही है. वहीं इस चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. वोटों के रुझान को देखे तो महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेता पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar shinde) और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (Ex- Cm Ashok chavan) चुनाव हारते नजर आ रहे हैं. हालांकि इनके हार को लेकर अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से अधिकारी घोषणा नहीं हुई हैं.
लोकसभा के इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को सोलापुर लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. पार्टी को उम्मीद थी कि सुशील कुमार शिंदे 2014 में मोदी लहर के चलते भले ही वे चुनाव हार गए थे. लेकिन इस बार इस सीट को जीतने में कामयाब होगे. लेकिन सोलापुर सीट से वे चुनाव हारते हुए नजर आ रहे है. वहीं पूर्व सीएम व महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व नांदेड से वर्त्तमान सांसद अशोक चव्हाण भी अपने सीट से चुनाव हारते हुए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: शरद पवार को बड़ा झटका, पोते पार्थ का मावल सीट से हारना तय
महाराष्ट्र में कांग्रेस के इन दोनों नेताओं को हार को देखते हुए कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसा इसलिए की महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस सभी सीटों पर हारती हुई नजर आ रही है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 40 लोकसभा की सीटें है. जिन सीट के लिए चार चरणों में मतदान हुआ था.