नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के 442 सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है. जिन वोटों के शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए है. वहीं वोटों की गिनती से पहले राजनीतिक पार्टी (Political Parties) के कुछ नेता भगवान के दर पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. ताकि इस चुनाव में उन्हें जीत मिल सके.
बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या भी अपनी जीत को लेकर मंदिर पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपनी जीत को लेकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे. मुझे यह भी विश्वास है कि सांसद के तौर पर देश नीतियां बनाने में योगदान देने का मौका मुझे मिलेगा.
#Karnataka BJP candidate from Bengaluru South constituency, Tejasvi Surya: I am sure we will win. I am confident I will be able to contribute to legislation and policy making in this country. pic.twitter.com/y944llDFMs
— ANI (@ANI) May 23, 2019
वहीं तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार के. राजशेखरन ने नतीजों से पहले अय्यागुरू आश्रम में पूजा की. राजशेखरन का मुकाबला कांग्रेस के के उम्मदीवार शशि थरूर और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के सी दिवाकरण से है. इन दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोषा है कि वे इस सीट से चुनाव जीतेंगे.
Kerala:Kummanam Rajasekharan,BJP candidate from Thiruvananthapuram constituency offers prayer at Ayyaguru Ashram,Thycaud.Rajasekharan is fielded against Congress' Shashi Tharoor&Left Democratic Front candidate C Divakaran.Counting of votes to begin at 8 AM. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/dO0OCUHcNQ
— ANI (@ANI) May 23, 2019
ये नेता जहां मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. वहीं फिल्म अभिनेता व बीजेपी के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सीट चुनाव लड़ रहे रवि किशन मंदिर ना जाकर घर में ही अपनी पत्नी के साथ पूजा आर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरफ से अस्वस्त है कि इस सीट से उन्हें ही जीत मिलने वाली हैं.
Actor Ravi Kishan, who is fighting on Gorakhpur Lok Sabha seat, offers prayers as #ElectionResults2019 will be announced today; counting of votes for #LokSabhaElections2019 to begin at 8 am. pic.twitter.com/b1d38nuq02
— ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव के 442 सीटों पर चुनाव होने के बाद आज इन वोटों की गिनती हो रही है. जिन वोटों की गिनती के बाद शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए है. आपको बता ने कि इन प्रमुख सीटों के लिए सात चरणों में वोट डालें गए थे.