लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019: परिणाम से पहले भगवान के दर पर पहुंच रहे हैं नेता, जीत के लिए मांग रहे हैं दुआ

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के 442 सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. वोटों की गिनती शुरू होने से पहले जीत को लेकर राजनीतक पार्टी के नेता भगवन के डर पर पहुंचे कर पूजा अर्चना कर रहे है

जीत के लिए पूजा अर्चना करते नेता (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के 442 सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है. जिन वोटों के शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए है. वहीं वोटों की गिनती से पहले राजनीतिक पार्टी (Political Parties) के कुछ नेता भगवान के दर पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. ताकि इस चुनाव में उन्हें जीत मिल सके.

बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या भी अपनी जीत को लेकर मंदिर पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपनी जीत को लेकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे. मुझे यह भी विश्वास है कि सांसद के तौर पर देश नीतियां बनाने में योगदान देने का मौका मुझे मिलेगा.

वहीं तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार के. राजशेखरन ने नतीजों से पहले अय्यागुरू आश्रम में पूजा की. राजशेखरन का मुकाबला कांग्रेस के के उम्मदीवार शशि थरूर और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के सी दिवाकरण से है. इन दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोषा है कि वे इस सीट से चुनाव जीतेंगे.

ये नेता जहां मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. वहीं फिल्म अभिनेता व बीजेपी के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सीट चुनाव लड़ रहे रवि किशन मंदिर ना जाकर घर में ही अपनी पत्नी के साथ पूजा आर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरफ से अस्वस्त है कि इस सीट से उन्हें ही जीत मिलने वाली हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के 442 सीटों पर चुनाव होने के बाद आज इन वोटों की गिनती हो रही है. जिन वोटों की गिनती के बाद शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए है. आपको बता ने कि इन प्रमुख सीटों के लिए सात चरणों में वोट डालें गए थे.

Share Now

\