Lok Sabha Elections Results 2019 DD News LIVE NEWS STREAMING: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

देशभर में लोकसभा (Lok Sabha Elections 2019) की 542 संसदीय सीटों और चार राज्‍यों- आंध्र प्रदेश, ओडिसा, सिक्किम तथा अरूणाचल प्रदेश की विधानसभा सीटों पर मतगणना गुरुवार को हो रही है.

बीजेपी और कांग्रेस का चुनाव चिन्ह (File Photo)

Lok Sabha Elections Results 2019: देशभर में लोकसभा (Lok Sabha Elections 2019) की 542 संसदीय सीटों और चार राज्‍यों- आंध्र प्रदेश, ओडिसा, सिक्किम तथा अरूणाचल प्रदेश की विधानसभा सीटों पर मतगणना गुरुवार को हो रही है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. जबकि परिणाम शाम तक आने की शंभावना है. सबसे पहले इलेक्‍ट्रॉनिक डाक मतपत्र और डाक से डाले गए मतों की गिनती की गई. मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए केंद्रों की त्रिस्‍तरीय सुरक्षा की गई है. इसके अलावा मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में धारा-144 लगाई गई है.

17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान हुए. इस बीच मीडिया संस्थानों ने वोटरों का मूड बताने के लिए चुनाव बाद एक्जिट पोल जारी किए. अधिकतर एक्जिट पोल में बीजेपी नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दोबारा सत्ता में लौटने का अनुमान लगाया गया है.

डीडी न्यूज़ Live-

सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने दम पर अकेले बहुमत के लिए जरुरी 282 सीटें हासिल कर लिया था. जबकि एनडीए को कुल 543 सीटों में से 336 पर जीत मिली थी. इसके उलट लगातार 10 सालों तक केंद्र की सत्ता में रही कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन दिखा. कांग्रेस देशभर में तीन अंकों में भी नहीं पहुंच पाई थी.

लोकसभा चुनाव-2019 में कुल 8040 उम्मीदवार मैदान में उतरे, जबकि 2014 के चुनाव में 211 अधिक उम्मीदवार थे. पिछले संसदीय क्षेत्र में लोकसभा की 543 सीटों के लिए कुल 8251 उम्मीदवार चुनावी रण में थे.

Share Now

\