Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.66 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी और उत्तर प्रदेश के एक गांव में चुनाव के बहिष्कार की खबरों के बीच छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार को मतदान के शुरुआती चार घंटों में लगभग 23.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
नयी दिल्ली, 20 मई लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी और उत्तर प्रदेश के एक गांव में चुनाव के बहिष्कार की खबरों के बीच छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार को मतदान के शुरुआती चार घंटों में लगभग 23.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.महाराष्ट्र में पूर्वाह्न 11 बजे तक सबसे कम 15.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया तो वहीं पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 32.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
बिहार में 21.11 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 21.37 प्रतिशत, झारखंड में 26.18 प्रतिशत, लद्दाख में 27.87 प्रतिशत, ओडिशा में 21.097 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 27.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.20 फीसदी और राय बरेली में 28.10 फीसदी मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया.गोंडा संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार श्रेया वर्मा ने निर्वाचन आयोग से निर्वाचन क्षेत्र के मनकापुर इलाके में दो बूथों पर निष्पक्ष चुनाव नहीं होने की शिकायत की. यह भी पढ़े :Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: पांचवे चरण के लिए वोटिंग जारी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे समेत इन नेताओं ने किया मतदान, देखें वीडियो
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, ''रायबरेली के सरेनी में बूथ संख्या पांच रसूलपुर सुबह आठ बजे से बंद है.मतदाता वापस जा रहे हैं, ऐसा होगा 400 पार.''
कांग्रेस ने इसके अलावा 'एक्स' पर अलग-अलग पोस्ट में ईवीएम में खराबी की शिकायत की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रायबरेली जिले के बेला खरा गांव में तीन बूथों पर लोगों को वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया.कौशांबी से मिली खबरों के मुताबिक, हिसामपुर माधो गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया.
नाराज ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन से क्षेत्र में सड़क और रेलवे पुल बनाये जाने का आश्वासन मिलने के बाद ही वे मतदान पर विचार करेंगे.एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है हालांकि उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र में बीएसएफ के एक जवान के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत के बाद उसे चुनाव ड्यूटी से हटा दिया गया.उन्होंने बताया कि एक महिला ने रविवार शाम को उलुबेरिया थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने 'पीटीआई-' को बताया, ''हमने उन्हें (बीएसएफ जवान को) चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है.हम पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.दोषी पाए जाने पर कानून के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)