लोकसभा चुनाव 2019: जम्मू-कश्मीर की अनंतगान में 2014 की तुलना में इस बार हुए कम मतदान

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट पर मंगलवार को हुए चुनाव में वर्ष 2014 के आम चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई...

मतदान (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट पर मंगलवार को हुए चुनाव में वर्ष 2014 के आम चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई. राज्य में तीन चरणों में मतदान हो रहा है. उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने यहा संवाददाताओं से बताया कि पहले चरण में मंगलवार को छह विधानसभा क्षेत्रों वाले संसदीय क्षेत्र में हुये मतदान का प्रतिशत 12.86 प्रतिशत रहा. जबकि इन्हीं क्षेत्रों में 2014 में मतदान प्रतिशत 39.37 प्रतिशत रहा था.

अनंतनाग जिले में मतदान समाप्त हो चुका है जबकि कुलगाम जिले में 29 अप्रैल को मतदान होगा. पुलवामा और शोपियां जिलों में छह मई को चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस के अनुरोध के बाद अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान की अवधि दो घंटे कम कर दी है. राज्य पुलिस ने इस आशय का अनुरोध किया था.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दक्षिण कश्मीर के इलाकों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. अनंतनाग जिले में कुल मतदाता 5,29,256 हैं जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2,69,603 है, महिला मतदाताओं की संख्या 2,57,540 है, सर्विस वोटरों की संख्या 2,102 है और तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या 11 है.

Share Now

\