कांग्रेस का छात्रों के लिए बड़ा वादा- हमारी सरकार बनी तो सरकारी परीक्षाओं में नहीं लगेगा आवेदन शुल्क

कांग्रेस का वादा है कि उनकी सरकार में किसी भी परीक्षार्थी से किसी भी सरकारी परीक्षा के लिए एक भी रुपया आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

कांग्रेस का छात्रों के लिए बड़ा वादा (Photo- Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha 2019) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिशों में जुटी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने छात्रों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. किसानों, युवाओं, महिलाओं के अलावा इस बार कांग्रेस ने छात्रों को भी बड़ा फायदा देने की घोषणा की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर 2019 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकारी परीक्षाओं में लगने वाले आवेदन शुल्क (Application fee) को समाप्त कर दिया जाएगा.

कांग्रेस का वादा है कि उनकी सरकार में किसी भी परीक्षार्थी से किसी भी सरकारी परीक्षा के लिए एक भी रुपया आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किसान, रोजगार, शिक्षा को लेकर कई वादें किए हैं. वहीं शिक्षा के क्षेत्र को लेकर भी 25 वादे किए हैं. इसमें कांग्रेस का वादा है कि अगर उनकी सरकार आती है तो जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- BJP के संकल्प पत्र को कांग्रेस ने बताया 'झांसा पत्र', कहा- इससे अच्छा माफीनामा जारी कर देते

कांग्रेस का वादा है कि सरकार में आने के बाद स्कूली शिक्षा को संघ सूची की सातवीं अनुसूची के तहत राज्य सूची में स्थानांतरित किया जाएगा, जबकि संघ सूची में उच्च शिक्षा के विषय को बरकरार रखा जाएगा. कांग्रेस ने सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता, संख्या और गुणवत्ता को बढ़ाने का वादा भी किया है.

कांग्रेस ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के हर स्कूल में पर्याप्त बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिये खर्च को बढ़ाने का वादा किया, जिसमें कक्षा, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल का मैदान, शौचालय, पेयजल आदि शामिल होंगे. छात्रावास का निर्माण मांग के आधार पर किया जाएगा.

Share Now

\