लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सुनील बसंल ने की वोट डालने की अपील
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सियासी दिग्गजों ने रविवार को ट्वीट के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है...
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सियासी दिग्गजों ने रविवार को ट्वीट के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लिखा, "रामचरितमानस में सात खण्ड हैं, लोकतंत्र के महाकुंभ में भी 7 चरण हैं. सुंदर कांड में लंका दहन हुआ और लंका कांड में प्रभु श्रीराम ने रावण से मुक्ति दिलाई. आज आपको छठे चरण में देश को रावण जैसी सोच वालों से मुक्ति दिलानी है.
गर्मी बहुत है, अपना ख्याल रखें. पर याद रहे पहले मतदान, फिर जलपान." बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने लिखा, "आज लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत छठे चरण का मतदान जारी है. समस्त मतदाताओं से अपील है कि वे भी अपना सही हित व कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने पोलिंग बूथ जरूर जाए. आपका वोट आपका उज्जवल भविष्य व नई और बेहतर सरकार बनाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है."
यह भी पढ़ें: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की अलवर सामूहिक बलात्कार कांड पर दोषियों को फांसी की मांग
भाजपा के संगठन महांमत्री सुनील बंसल ने लिखा, "मैं छठवें चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं, कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, आपका एक-एक वोट देश में एक मजबूत और निर्णायक सरकार बनायेगा."