उपेंद्र कुशवाहा का विवादित बयान, बीजेपी की तुलना 'सीता' से करते हुए कहा- 'जिसे देखकर सब सिर झुकाते हैं, वही पर्दे के पीछे जाकर पीती है सिगरेट', देखें Video

उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी की तुलना रामलीला के पात्र 'सीता' से करते हुए कहा, 'सीता मैया को देखकर सब सिर झुकाते हैं लेकिन वही सीता पर्दे के पीछे जाकर सिगरेट पीती है.'

उपेंद्र कुशवाहा (Photo Credits-Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर बिहार (Bihar) महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) के पक्ष में प्रचार करने दरभंगा (Darbhanga) पहुंचे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विवादित बयान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तुलना रामलीला के पात्र 'सीता' (Sita) से करते हुए कहा, 'सीता मैया को देखकर सब सिर झुकाते हैं लेकिन वही सीता पर्दे के पीछे जाकर सिगरेट पीती है. यही बीजेपी का चेहरा है. अंदर इनका चेहरा अलग है और बाहर इनका चेहरा अलग है'.

गौरतलब है कि बिहार में चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. इस दौरान दरभंगा, बेगूसराय, उजियारपुर, समस्तीपुर और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. दरभंगा सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच है. महागठबंधन की तरफ से दरभंगा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव लड़ेंगे तो वहीं, एनडीए की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के गोपालजी ठाकुर चुनावी मैदान में होंगे. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: दरभंगा में बोले पीएम मोदी- पड़ोस में आतंक की फैक्ट्रियां चल रही हैं और 'महामिलावटी' कहते हैं आतंकवाद मुद्दा नहीं

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ. तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\