लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण के लिए मतदान संपन्न, 7 राज्यों की 59 सीटों पर रात 9 बजे तक 63.43 फीसदी वोटिंग दर्ज
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान संपन्न (Photo Credits: ANI/PTI)

लोकसभा चुनाव 2019: देश के सात राज्यों की 59 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) के छठे चरण के लिए मतदान (6th Phase Polling) संपन्न हो गया है. रविवार 12 मई 2019 को छठे चरण के लिए हुए मतदान में देश के करीब 63.43 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. बता दें कि रात 9 बजे तक कुल 63.43 फीसदी, जबकि रात 8 बजे तक कुल 62.27 वोटिंग दर्ज की गई. इस चरण में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 80.35 फीसदी और सबसे कम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 54.72 फीसदी वोट दर्ज किए गए हैं.

बता दें कि इस चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 14, हरियाणा (Haryana) की 10, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 8, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 8, बिहार (Bihar) की 8, दिल्ली (Delhi) की 7 और झारखंड (Jharkhand) की 4 सीटों के लिए वोट डाले गए.

रात नौ बजे तक दर्ज मतदान के आंकड़ों के अनुसार, सात राज्यों में 59 सीटों पर कुल 63.43 फीसदी लोगों ने मतदान किया. पश्चिम बंगाल में 80.35 फीसदी, दिल्ली 59.74 फीसदी, हरियाणा में 68.17 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 54.72 फीसदी, बिहार में 59.29 फीसदी, झारखंड 64.50 फीसदी और मध्य प्रदेश में 64.55 फीसदी वोट दर्ज किए गए हैं.

रात 9 बजे तक कुल 63.43 फीसदी वोटिंग दर्ज- 

वहीं, रात 8 बजे तक दर्ज वोटिंग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 80.16 फीसदी, दिल्ली में 58.01 फीसदी, हरियाणा में 65.48 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 54.24 फीसदी, बिहार में 59.29 फीसदी, झारखंड में 64.50 फीसदी और मध्य प्रदेश में 62.06 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण के लिए मतदान संपन्न, सात राज्यों की 59 सीटों पर शाम 7 बजे तक 61.14 फीसदी वोटिंग दर्ज

रात 8 बजे तक कुल 62.27 फीसदी वोटिंग दर्ज- 

गौरतलब है कि इस चरण में मतदाताओं की संख्या करीब 4.75 करोड़ महिलाओं समेत कुल 10.17 करोड़ दर्ज की गई है. इन मतदाताओं देशभर के 1.13 लाख मतदान केंद्रों पर अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल किया. इस चरण के मतदान के बाद कुल 989 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई है. आज के मतदान के संपन्न होते ही लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 484 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं. बाकी की 59 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.