लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में दूल्हा बनकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी पर आई आफत, पुलिस ने दर्ज की FIR

शाहजहांपुर जिले में दूल्हा बनकर नामांकन दाखिल कराने पहुंचे एक प्रत्याशी पर प्रशासन ने बिना इजाजत बारात रूपी जुलूस निकालने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है.

वैद्यराज किशन (Photo Credits: Facebook)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में दूल्हा बनकर नामांकन दाखिल कराने पहुंचे एक प्रत्याशी पर प्रशासन ने बिना इजाजत बारात रूपी जुलूस निकालने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है. मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने मंगलवार को बताया कि संयुक्त विकास पार्टी (Sanyukt Vikas Party) के प्रत्याशी वैद्य राजकिशन (Vaidh Raj Kishan) घंटाघर से दूल्हा बनकर साथ में कार्यकर्ताओं को बराती बनाकर बैंड बाजों के साथ कलेक्ट्रेट आए थे इस दौरान उनके साथ बड़ा जलूस था. उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता के कारण जिले में धारा 144 लागू है ऐसे में बिना अनुमति उन्होंने बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला था.

इसी मामले को लेकर उप जिलाधिकारी सदर वेद पाल चौहान ने कोतवाली शहर में संयुक्त विकास पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी वैद्य राजकिशन के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 171 (एफ) के तहत सोमवार देर रात मामला दर्ज करा दिया है. जिले के लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी ने सोमवार को शाहजहांपुर में सेहरा बांध कर और घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए बारातियों के साथ अनोखे अंदाज में नामांकन पत्र दाखिल कराया है.

गौरतलब है कि संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्य राज किशन सोमवार को घंटाघर से दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार हुए और बैंड बाजे की धुन पर डांस करते हुए बराती बने कार्यकर्ताओं के साथ थाना सदर बाजार पहुंचे तो वहां पुलिस ने उनका बैंड रोक लिया था. वैद्यराज अपनी घोड़ी पर सवार हुए जा रहे थे तो कलेक्ट्रेट से पहले ही उनकी बारात को रोक लिया गया और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें घोड़ी से उतार दिया इसके बाद वह कलेक्ट्रेट तक पैदल गए और पर्चा भरा.

इस दौरान वैद्यराज किशन ने पत्रकारों से कहा था कि वह 'राजनीति के दामाद' हैं और आज उनकी शादी की सालगिरह है, इसलिए वह दूल्हा बनकर नामांकन कराने आए हैं. गौरतलब है कि वैद्यराज किशन साल 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अर्थी पर लेट कर नामांकन कराने गए थे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में दूल्हा बनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, खुद को बताया 'राजनीति का दामाद'

बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.

भाषा इनपुट

Share Now

\