लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. इस बाबत चुनाव आयोग (Election Commission) ने शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. विज्ञान भवन में होने वाले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) संबोधित कर सकते हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव की तारीए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान हो सकता है. तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता पूरे देश में लागू हो जाएगी.
बता दें कि विपक्ष चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री मोदी के तय कार्यक्रमों के चलते जान बूझकर तारीखों के ऐलान में देरी का आरोप लगा रहा था. आज होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में जम्मू कश्मीर को लेकर भी सभी की निगाहें चुनाव आयोग की ओर टिकी हुई है. अब ऐसे में देखना यह होगा कि आयोग जम्मू कश्मीर को लेकर क्या फैसला लेता है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में फिलहाल राज्यपाल शासन लगा हुआ है. यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019: चुनाव आयोग ने कहा- वोटिंग के लिए सिर्फ मतदाता पर्ची काफी नहीं, इन आईडी प्रूफ की पड़ेगी जरूरत
चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग ने शनिवार को देश के राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है. आयोग ने सभी राजनैतिक पार्टियों को अपने चुनाव प्रचार में सैनिकों की फोटो का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा है.
/topic/haryana-assembly-elections-2019/" title="हरियाणा विधानसभा चुनाव">हरियाणा विधानसभा चुनाव