लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: शीला दीक्षित का छलका दर्द, बोलीं- परिणाम बहुत निराशाजनक, हमें जीतना चाहिए था

दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार स्वीकार की और हार को बहुत निराशाजनक बताया.

लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: शीला दीक्षित का छलका दर्द, बोलीं- परिणाम बहुत निराशाजनक, हमें जीतना चाहिए था
शीला दीक्षित (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मोदी नाम की सुनामी ने कांग्रेस की नाव को लगभग डूबो ही दिया है. बात करें दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को तो यहां बीजेपी सभी सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस की करारी हार और लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद शीला दीक्षित का दर्द आखिरकार छलक ही गया. दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार स्वीकार की और हार को बहुत निराशाजनक बताया.

परिणामों को निराशाजनक बताने के साथ ही शीला ने शानदार प्रदर्शन के लिए बीजेपी को बधाई भी दी. दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा उम्मीदवार बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. अंतिम परिणाम देर रात तक आने की संभावना है. यह भी पढ़ें: केजरीवाल के मुस्लिम वोटरों वाले बयान पर शीला दीक्षित करारा जवाब, कहा- लोग जिसे चाहें उसे दे सकते हैं वोट

शीला ने पीटीआई भाषा से कहा, यह बहुत निराशाजनक है, हमें जीतना चाहिए था. शीला ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वह भाजपा के मनोज तिवारी के मुकाबले 3.63 लाख से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं. उन्होंने संतोष जताया कि कांग्रेस ने ज्यादातर सीटों पर आम आदमी पार्टी को तीसरे स्थान पर धकेल दिया.


\