जीत का जश्न: एग्जिट पोल के आंकड़ों से गदगद NDA कार्यकर्ताओं ने दिए लड्डू बनाने के ऑर्डर
Laddus. (Photo Credit: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के बाद हुए तमाम एग्जिट पोल्स में एनडीए को मिल रही बढ़त के बाद कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहे हैं. एक्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने भारी मात्रा में मिठाई बनाने का ऑर्डर दे दिया है. हालांकि यह कल ही साफ हो पाएगा कि सरकार किसकी बनेगी. पटना से लेकर मुंबई तक हर जगह लड्डू बनवाए जा रहे हैं. कारीगर पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर लड्डू बना रहे हैं. कई नेता सैंकड़ों किलो लड्डू का ऑर्डर पहले ही दे चुके हैं. हालांकि अभी भी विपक्षी दल के कार्यकर्ता इस मामले में संयम बरत रहे हैं.

दिल्ली भाजपा ने गुरुवार को मतगणना के दिन के लिए स्पेशल मिठाई, लड्डू केक, और ड्राई फ्रूट बर्फी के आर्डर दिए हैं। उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में लौट रहे हैं। यह भी पढ़े-Lok Sabha Election 2019 Result: मतगणना के बाद हिंसा की आशंका, केंद्र सरकार ने किया राज्यों को अलर्ट

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने 2000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 50 किलोग्राम 'पिस्ता बादाम बर्फी' का आर्डर दिया है। वहीं भाजपा कार्यालय ने सात किलोग्राम स्पेशल लड्डू केक का आर्डर दिया है। दिल्ली भाजपा ने चार से पांच किलोग्राम के नौ लड्डू केक के आर्डर दिए हैं।

मुंबई बीजेपी के नेता पेड़ा भी बनवा रहे हैं. इन पेड़ों पर 'कमल' के निशान उकेरे जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी मुंबई से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ऐसे ही तीन हजार किलो लड्डू तैयार करवा रहे हैं, शेट्टी को पूरा भरोसा है कि जीत उनकी पार्टी बीजेपी की होगी.

बिहार के पटना में भी इसी तरह मिठाई बन रहे हैं. कई जेडीयू नेताओं ने लड्डू बनाने के ऑर्डर दिए हैं. एक्जिट पोल के नतीजों के बाद इन्हें उम्मीद है कि राज्य में जेडीयू का परचम लहरेगा. जेडीयू नेता छोटे सिंह ने कई किलो लड्डू बनाने के लिए ऑर्डर दे दिए हैं.

(IANS इनपुट के साथ)