Lok Sabha Election 2019 Result: मतगणना के बाद हिंसा की आशंका, केंद्र सरकार ने किया राज्यों को अलर्ट
लोकसभा चुनाव 2019 रिजल्ट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे 23 मई 2019 को आएंगे और इसी दिन सुबह से वोटों की गिनती की जाएगी. देश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को मतगणना (Counting) के बाद हिंसा (Violation) की आशंकाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार को राज्यों को एक अलर्ट जारी किया है.एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को यह अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कानून-व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक सद्भाव बरकरार रखा जाए.

अधिकारी ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी कहा गया है कि जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें रखी गई हैं, उन स्ट्रॉन्ग रूम्स और मतगणना परिसर की सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाएं. यह भी पढ़ें: विपक्ष को बड़ा झटका, VVPAT पर चुनाव आयोग ने नहीं बदला फैसला, येचुरी बोले- बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था

अलर्ट में कहा गया है कि यह इसलिए जारी किया जा रहा है, क्योंकि विभिन्न हिस्सों में मतगणना के दिन हिंसा भड़काने और व्यवधान पैदा करने संबंधित बयान दिए गए हैं.