मिशन 2019: राहुल गांधी कुंभ में डुबकी लगाकर साधेंगे हिंदू वोट? यूपी कांग्रेस बना रही है रणनीति
राहुल गांधी (Photo Credit: PTI/File)

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली सफलता के बाद आत्मविश्वास से लबरेज कांग्रेस (Congress)अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) फरवरी के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. ख़बरों के अनुसार राहुल गांधी लखनऊ में पहली प्रचार सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की रैलियों के लिए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और यूपी कांग्रेस के प्रभारी राज बब्बर ने कई बैठकें की. बताया जा रहा हैं कि लखनऊ के आलावा कांग्रेस अध्यक्ष गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, सीतापुर, बांदा, सहारनपुर और हापुर में रैली करेंगे.

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी कुंभ के दौरान संगम में डुबकी भी लगाना चाहते हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कार्यक्रम बना नहीं हैं. ऐसा कर वे हिंदू वोटरों को साधना चाहते हैं. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि राहुल गांधी यूपी में एक दर्जन से ज्यादा रैली करेंगे.

यह भी पढ़े: कांग्रेस के पूर्व मंत्री श्रीकांत जेना का दावा, मैं ऐसा खुलासा करूंगा की राहुल गांधी किसी को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे

नांदेड से भी लड़ सकते हैं चुनाव:

इस बीच ऐसी भी ख़बरें आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के आलावा महाराष्ट्र के नांदेड से चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल वहां से महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सांसद हैं. वैसे 2014 आम चुनावों में पीएम मोदी ने भी दो सीटों से चुनाव लड़ा था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गुजरात के वडोदरा से चुनाव लड़ा था. वे दोनों जगहों से चुनाव जीते थे, बाद में उन्होंने वडोदरा की सीट छोड़ दी थी.