लोकसभा चुनाव 2019: बिहार के कटिहार में बोले राहुल गांधी, कांग्रेस गरीबी पर करेगी 'सर्जिकल स्ट्राइक'
कटिहार में कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने न्याय योजना की चर्चा की.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार दूसरे दिन बुधवार को बिहार (Bihar) पहुंचे और उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित कर महागठबंधन के लिए वोट मांगा. राहुल ने बुधवार को कटिहार (Katihar) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने गरीबों पर वार किया है, और हम गरीबी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' (Surgical Strike) करेंगे. कटिहार में कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर (Tariq Anwar) के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने न्याय योजना की चर्चा की और कहा, "इसके लिए हमने अर्थव्यवस्था को जानने-समझने वालों से विमर्श करने के बाद 'न्याय योजना' की घोषणा की है." उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस की सरकार बनी, तो इसके तहत देश के 20 प्रतिशत गरीबों के खातों में 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगें. यह गरीबों पर सर्जिकल स्ट्राइक होगी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को 'चौकीदार' कहने पर राहुल ने कटाक्ष करते हुए कहा, "जब उन्होंने देश की सत्ता संभाली थी तब उन्होंने खुद को चौकीदार बताया था. परंतु आज जब उनकी चोरी पकड़ी गई तब वह पूरे देश को चौकीदार बनाने में लगे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि गरीबों, किसानों के दरवाजे पर चौकीदार की जरूरत नहीं होती." प्रधानमंत्री मोदी को अमीरों का चौकीदार बताते हुए राहुल ने कहा, "हम गरीबों और किसानों की चौकीदारी करेंगे." राहुल ने भीड़ से 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगवाए. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की कटिहार सीट पर कांग्रेस के तारिक अनवर को टक्कर दे पाएंगे JDU के दुलाल चंद गोस्वामी?
राहुल ने नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, "मोदी ने हमेशा झूठ का सहारा लिया है. 15 लाख रुपये देने की बात भी झूठ ही निकली. मोदी अगर अमीरों को पैसे देते हैं, तो हम देश के गरीबों को देंगे." राहुल ने मंगलवार को बिहार में गया में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. बिहार के कटिहार में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होगा. बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होना है.