राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- आप राजीव गांधी के बारे में बात करें मगर जनता को समझाएं राफेल में आपने क्या किया

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सिरसा के युवाओं और किसानों से कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ने आपसे झूठे वादे किए.

राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को हरियाणा (Haryana) के सिरसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा. दरअसल, सिरसा (Sirsa) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'वेपन्स टेक्नोलॉजी में (Weapons Technology), एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पहले नंबर पर पहुंचा जा सकता था. मगर आपने इस देश के युवाओं को बेचा. आपने इस देश के युवाओं से 30 हजार रुपये चोरी किए और उस चोर अनिल अंबानी के बैंक अकाउंट में डाले. ये आप जनता को समझाइए और अगर आपको राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) जी के बारे में बात करनी है, मेरी बात करनी है तो जरूर कीजिए, दिल खोल कर कीजिए मगर जनता को समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले (Rafale Case) में क्या किया और क्या नहीं किया. आप जनता को ये भी समझाइए कि आपने जो वादा किया था दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वो आपने पूरा नहीं किया.'

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सिरसा के युवाओं और किसानों से कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ने आपसे झूठे वादे (False Promises) किए थे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने आपसे 15 लाख रुपये को लेकर झूठ कहा था लेकिन हम वादा करते हैं कि आपके बैंक खाते में पांच सालों में 3,60,000 आएंगे. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का एक और सनसनीखेज आरोप, कहा- राजीव गांधी ने INS विराट का इस्तेमाल 'निजी टैक्सी' की तरह किया था

देखें वीडियो-

दरअसल, पीएम मोदी ने कहा था, 'आपके (राहुल गांधी) पिता को उनके दरबारियों द्वारा 'मिस्टर क्लीन' बुलाया जाता था, लेकिन उनका जीवन 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में समाप्त हुआ.' पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस प्रमुख द्वारा राफेल जेट सौदे को लेकर भ्रष्टाचार के लगातार हमलों के बाद आई थी.

Share Now

\