बिहार (Bihar) की पूर्वी चंपारण (Purvi Champaran) लोकसभा सीट पर छठे चरण यानी 12 मई को वोटिंग होगी. पूर्वी चंपारण बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से अहम सीट है. पूर्वी चंपारण सीट पर इस बार मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच होगा. एनडीए की तरफ से पूर्वी चंपारण सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (RLSP) ने आकाश सिंह (Akash Singh) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी पूर्वी चंपारण सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी चंपारण संसदीय सीट पर बीजेपी के राधामोहन सिंह ने बाजी मारी थी. आरजेडी के विनोद श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि जेडीयू के अवनीश कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में राधामोहन सिंह के सामने आरएलएसपी ने आकाश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. पहली बार चुनाव मैदान में उतरे आकाश सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की महाराजगंज सीट पर जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह के बीच है सीधा मुकाबला
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवें चरण का चुनाव छह मई को हुआ, छठे चरण का मतदान 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.