लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का चुनाव प्रचार चरम पर, इस महीने बंगाल में करेंगे 5 और रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल में इस महीने और पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे....

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

कोलकाता:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल में इस महीने और पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राज्य भाजपा के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी. भाजपा नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि राज्य में तीसरे और चौथे चरण के मतदान से पहले मोदी तीन और शाह दो और रैलियों को संबोधित करेंगे.

उन्होंने कहा, "मोदीजी 20 अप्रैल को दक्षिणी दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्य में उनकी और दो रैलियां 24 अप्रैल को होना तय है." भाजपा नेता ने कहा कि 24 अप्रैल को जो दो रैलियां होनी तय हैं, उनमें से एक नदिया जिले के राणाघाट में और दूसरी बीरभूम में होगी.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- जनता का पैसा चोरी करके उद्योगपतियों को दे रहे

उन्होंने यह भी कहा कि शाह की दो रैलियां 22 व 23 अप्रैल को होनी हैं, लेकिन जगह के नाम की पुष्टि अभी नहीं की गई है. मोदी इस महीने के पहले हफ्ते में उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के अलावा कूच बिहार व कोलकाता के ब्रिगेड पैरेड मैदान में, यानी तीन रैलियां कर चुके हैं, जबकि शाह 11 अप्रैल को दार्जिलिंग और रानीगंज में, यानी दो रैलियां कर चुके हैं.

Share Now

\