लोकसभा चुनाव 2019: मैं भी चौकीदार के बाद अब पीएम मोदी ने शुरू किया वोट कर कैंपेन, मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए देशवासियों से की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागादीरी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को सोशल मीडिया पर एक नया कैंपन शुरु किया. ट्विटर पर वोट कर कैंपेन शुरु करके पीएम ने देशवासियों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनजर ट्विटर पर 'मैं भी चौकीदार' (#MainBhiChowkidar) मुहिम को शुरु करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागादीरी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को सोशल मीडिया पर एक नया कैंपन शुरु किया. ट्विटर (Twitter) पर 'वोट कर' (#VoteKar) कैंपेन शुरु करके पीएम ने देशवासियों से मतदान (Voting) में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. इसके साथ ही इस कैंपेन का आगाज करके पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से लोगों को मतदान की अहमियत समझाने और उन्हें मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध भी किया है.

ट्विटर पर वोट कर (VoteKar) कैंपेन के जरिए पीएम मोदी ने देशवासियों से मतदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदरी सुनिश्चित करने के साथ यह भी अपील  की है कि अगर आप वोटरों को जागरूक करने के लिए कोई भी नई पहल कर रहे हैं तो उसकी जानकारी #VoteKar के साथ शेयर करें.

बता दें कि पीएम मोदी ने बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों को टैग कर अपने ट्वीट में उनसे यह अपील की है कि वे देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करें. हालांकि इससे पहले भी पीएम मोदी अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों से अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों को मतदान का महत्व और वोटिंग के लिए जागरूक करने की अपील कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी को लिया निशाने पर, बोले- मैं ब्राह्मण हूं, अपने नाम के आगे नहीं लगा सकता चौकीदार

गौरतलब है कि वोट कर मुहिम से पहले पीएम मोदी ने मैं भी चौकीदार कैंपेन की शुरुआत की थी. इस मुहिम के शुरु होते ही खुद प्रधानमंत्री मंत्री समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया. जिसके बाद ट्विटर पर पीएम मोदी का नया नाम चौकीदार नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नया नाम चौकीदार अमित शाह हो गया है. इसी तरह बीजेपी के अन्य नेताओं के नाम के आगे भी चौकीदार शब्द जुड़ गया है.

Share Now

\