लोकसभा चुनाव 2019: पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी मैदान में, पार्थ पवार मावल से लड़ सकते हैं चुनाव
पार्थ, पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता होंगे. वे शरद पवार के पोते और अजित पवार के पुत्र हैं. वे पिछले कुछ दिनों से सियासत में काफी एक्टिव हो गए हैं. पार्थ ने UK से लॉ की पढाई की है. उन्होंने 2014 आम चुनावों में भी एनसीपी के लिए प्रचार किया था.
Lok Sabha Elections 2019: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने सोमवार को घोषणा की कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पवार ने कहा, ' मैंने सोचा कि मेरे परिवार से दो सदस्य पहले ही 2019 लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं. मैं 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं. इसलिए मुझे लगा कि किसी और को मौका देना सही हैं.' बता दें कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का पवार परिवार के गढ़ बारामती से चुनाव लड़ना लगभग तय हैं. उनके आलावा अजित पवार के बेटे पार्थ पवार (Parth Pawar) को एनसीपी मावल (Mawal) से मैदान में उतार सकती हैं. मावल लोकसभा क्षेत्र में पनवेल, कर्जत, उरण, मावल, पिंपरी और चिंचवड विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
यह भी पढ़े: जानिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का हाल
पनवेल, कर्जत और उरण क्षेत्र में प्रभाव रखने वाली पार्टी PWP ने भी पार्थ को समर्थन दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि यदि पार्थ को टिकट दिया जाता है तो उनकी पार्टी उन्हें सपोर्ट करेगी.
कौन हैं पार्थ पवार:
पार्थ, पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता होंगे. वे शरद पवार के पोते और अजित पवार के पुत्र हैं. वे पिछले कुछ दिनों से सियासत में काफी एक्टिव हो गए हैं. पार्थ ने UK से लॉ की पढाई की है. उन्होंने 2014 आम चुनावों में भी एनसीपी के लिए प्रचार किया था.
2014 के आंकड़े:
2014 में इस सीट से शिवसेना के श्रीरंग बारणे मावल से चुनाव जीते थे. उन्होंने PWP के लक्ष्मण पांडुरंग जगताप को 157,394 वोटों से हराया था. एनसीपी ने 2014 में शिवसेना से आए राहुल नार्वेकर को टिकट दिया था मगर उन्हें 182,293 वोट हासिल हुए थे.