लोकसभा चुनाव 2019: NDA की सत्ता में हो सकती है वापसी, 283 सीटें मिलने का अनुमान
नरेन्द्र मोदी और अमित शाह (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. हर पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित कर रही है. इस बीच टाइम्स नाऊ (Times Now) और वीएमआर के सर्वे के अनुसार एनडीए (NDA) फिर से बहुमत के जादुई आंकड़े को छू सकती है.इस सर्वे के अनुसार एनडीए को 543 में से 283 सीट मिलने का अनुमान है, वहीं दूसरी तरफ यूपीए (UPA) सिर्फ 135 सीटों तक सिमट जाएगी. आपको बताना चाहते है कि दक्षिण भारत में जहां एनडीए को कोई खास सफलता नहीं मिलने वाली, वहीं बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को बढ़त मिलने का अनुमान है. नॉर्थ ईस्ट के प्रदेश असम और हिंदी पट्टी के राज्यों में बीजेपी का दबदबा कायम नजर आ रहा है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए अच्छी खबर यह है कि हिंदी पट्टी के राज्यों में उसका दबदबा कायम है और सर्वे के अनुसार बीजेपी और सहयोगी दल आसानी से बहुमत का आंकड़ा छू लेंगे. एनडीए (NDA) को 283 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य पार्टियों के खाते में 125 और यूपीए (UPA) को 135 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह की नाराजगी पर बोले चिराग, मैंने खुद उनसे बात करके नवादा सीट छोड़ने की पेशकश की थी

यूपी में मुरझा सकता है कमल.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी सर्वे के अनुसार 2014 वाला करिश्मा दोहराती नजर नहीं आ रही. 2014 में प्रदेश में बीजेपी का 43.3% वोट शेयर था और सहयोगियों के साथ मिलकर बीजेपी ने 73 सीटें जीती थीं.

इस बार बीजेपी+ को 42 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. महागठबंधन के खाते में 36 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

पश्चिम बंगाल में भाजपा को बढ़त, कांग्रेस-लेफ्ट खाली हाथ. 

वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश में लगी बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी है. सर्वे के आंकड़े अगर हकीकत में बदले तो बीजेपी (BJP) को प्रदेश में 32 फीसदी वोट शेयर और 11 सीटें मिल सकती हैं.

इसके साथ ही सूबे में कांग्रेस (Congress) और लेफ्ट (Left) का खाता भी नहीं खुलेगा. 2014 में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) को प्रदेश में 16.8 फीसदी वोट शेयर और 2 सीटों पर जीत मिली थी.