लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में बीजेपी के खिलाफ बिखरा महागठबंधन, कांग्रेस और NCP अलग-अलग आजमाएंगे अपनी किस्मत
शरद पवार और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए गुजरात (Gujarat) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन नहीं हो सका. रिपोर्ट के मुताबिक, इस चुनाव में एनसीपी और कांग्रेस गुजरात की सभी सीटों पर अलग-अलग अपनी किस्मत आजमाएंगे. पिछले काफी वक्त से दोनों ही पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग के बेहतर फॉर्मूले को लेकर कोशिशें जारी थीं. लेकिन अंत में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बनी और दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया. बता दें कि गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं.

इससे पहले सोमवार को गुजरात एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पटेल ने कहा था कि पार्टी इस बार गुजरात की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है. वहीं, गुजरात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव सातव ने भी पिछले महीने कहा था कि गुजरात में एनसीपी के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है. बता दें कि एनसीपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र में गठबंधन किया है. महाराष्ट्र में कांग्रेस 26 तो एनसीपी 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: NCP ने जारी की उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्ट, शरद पवार के पोते पार्थ पवार मावल से लड़ेंगे चुनाव

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. मतगणना 23 मई को होगी. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे.