नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर 300 से ज्यादा कविताएं लिख सुर्खियों मे आए मैकेनिकल इंजीनियर विकास बंसल (Vikas Bansal) इन दिनों अपनी कविता के माध्यम से लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बिजनौर व फरीदाबाद के मूल निवासी विकास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जसोला में अपना कारोबार कर रहे हैं. नागपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले विकास अब तक 300 से ज्यादा कविताएं बच्चन या उनकी फिल्मों पर लिख चुके हैं. लेकिन अब उन्होंने सभी नागरिकों को 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है.
उन्होंने हाल ही में चुनाव पर रची अपनी कविता सुनाई- "है कुछ तुझे यहां जो मंजूर नहीं तो कह और चोट कर, ले चल कदम अपने मतदान केंद्र पर और तू वोट कर/रंग लो चाहे जितना, खुद को बदलेगी न तुम्हारी पहचान, पर भूलना मत लगवाना उंगली पर नीला गाढ़ा निशान."
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को बताया ‘सबसे प्यारा दोस्त’, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
बंसल इस कविता के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा, "वोट करना 18 साल से ज्यादा की उम्र के हर नागरिक का नैतिक और मौलिक अधिकार है. मैं अपनी कविता के माध्यम से कुछ मतदाताओं को जागरूक कर सकूं तो मेरा लिखना सफल हो जाएगा."












QuickLY