लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को 'नीच आदमी' बताने वाले बयान को ठहराया सही
मणिशंकर अय्यर और पीएम मोदी (Photo Credits-ANI /PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण के पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने एक लेख में साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  पर दिए विवादास्‍पद बयान को सही ठहराया है. दरअसल, लेख में मणिशंकर अय्यर ने लिखा है, 'याद है 2017 में मैंने मोदी के बारे में क्‍या कहा था? क्‍या मेरी भविष्‍यवाणी सही नहीं थी?' 2017 में मीडिया से बातचीत में मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए 'नीच किस्‍म का आदमी' शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था. मणिशंकर अय्यर के इस बयान की कई राजनीतिक दलों ने निंदा की थी. बाद में मणिशंकर अय्यर ने इसे अपनी खराब हिंदी की चूक बताते हुए माफी मांग ली थी.

मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए अपने एक लेख में लिखा, 'क्या प्रधानमंत्री मोदी जीतेंगे. 23 मई को देश की जनता उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी. क्या आपको याद है कि मैंने 7 दिसंबर 2017 को क्या कहा था, क्या मेरी भविष्यवाणी सही नहीं थी?' अपने लेख को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मणिशंकर अय्यर ने बताया कि मैंने कहा जो मैं उस लेख में कहना चाहता था. मैं हर शब्द पर कायम हूं. किसी बहस में उलझने की मेरी कोई इच्छाे नहीं है. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, कहा- मंदिर वहीं बनाएंगे का मतलब क्या है, किसे पता है कि राम कहां पैदा हुए थे ?

इस बीच, कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर के बयान से पाल्ला झाड़ते हुए कहा कि गलत बयान देने वालों पर अध्यक्ष राहुल गांधी कार्रवाई करते हैं. पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'पीएम मोदी ने संवाद का स्तर नीचे गिराया है.'