बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक खगड़िया (Khagaria) की बात करें तो यहां मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और महागठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के बीच है. एलजेपी की तरफ से खगड़िया सीट पर महबूब अली कैसर (Mehboob Ali Kaiser) उम्मीदवार होंगे तो वहीं, वाआईपी की तरफ से मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) चुनावी मैदान में होंगे. इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) के रमाकांत चौधरी और कई निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव यानी साल 2014 में खगड़िया सीट पर एलजेपी के महबूब अली कैसर ने जीत दर्ज की थी. महबूब अली कैसर ने आरजेडी प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव को हराया था. इस चुनाव में महबूब अली कैसर को मुकेश सहनी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. मुकेश सहनी का निषादों की राजनीति में बड़ा दखल है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में करीब 17 लाख वोटर हैं. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, हसनपुर, बेल्दउर, अलौली और परबत्ता शामिल हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की कटिहार सीट पर कांग्रेस के तारिक अनवर को टक्कर दे पाएंगे JDU के दुलाल चंद गोस्वामी?
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.