लोकसभा चुनाव 2019: कन्हैया कुमार ने बिहार के बेगूसराय सीट से किया नामांकन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

नामांकन से पहले कन्हैया कुमार के रोड शो में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली, जिसमें उनके समर्थक उत्साह और जोश से भरे दिखे.

कन्हैया कुमार (Photo Credits: ANI)

कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बिहार (Bihar) की बेगूसराय (Begusarai) लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने जाने से से पहले जेएनयू (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया. नामांकन से पहले कन्हैया कुमार के रोड शो में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली, जिसमें उनके समर्थक लाल झंडों के साथ उत्साह और जोश से भरे दिखे. कन्हैया कुमार को समर्थन देने के लिए विधायक जिग्नेश मेवानी, शेहला रशीद, गुरमेहर कौर और नजीब की मां फातिमा नफीस तमाम लोग बिहार के बेगूसराय पहुंचे, जो नामांकन के समय रोड शो में भी दिखे.

दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में बेगूसराय सीट देशभर में चर्चा में हैं. इस बार यह सीट वीआईपी सीट बना हुआ है क्योंकि यहां से कन्हैया कुमार के अलावा बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार तनवीर हसन भी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में इस बार बेगूसराय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की बांका सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला, महागठबंधन और NDA की 'लड़ाई' में निर्दलीय पुतुल की भी दावेदारी

गौरतलब है कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे. बेगूसराय सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा. मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\