लोकसभा चुनाव 2019: जनसेना उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने आगबबूला होकर तोड़ी EVM मशीन, देखें वीडियो
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के तहत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. जबकि आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराए जा रहे है. साथ ही इस चरण में ओडीसा विधानसभा की 147 सीटों में से 28 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे है. इस बीच आंध्र प्रदेश में ईवीएम मशीन (EVM Machine) तोड़े जाने वाला एक वीडियो सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश में जन सेना (Jana Sena) पार्टी के उम्मीदवार और विधायक मधुसूदन गुप्ता (Madhusudhan Gupta) ने ईवीएम मशीन को जमीन पर पटक कर तोड़ डाला. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: पहले फेज में मोदी सरकार के इन 7 दिग्गजो की किस्मत दांव पर
पुलिस ने कहा कि मधुसूदन ने अनंतपुर जिले के गुंतकल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर यह हरकत की है. उन्होंने ईवीएम को फर्श पर फेंक दिया जिससे वह टूट गया. बताया जा रहा है मधुसूदन यहां पर वोट डालने आए थे लेकिन उन्हें ईवीएम पर लिखा नाम ठीक से नहीं दिखा तो गुस्सा हो गए. इस दौरान उनकी मतदान कर्मचारियों से बहस हो गई जिसके बाद नाराज होकर उन्होंने ईवीएम को उठाकर फर्श पर फेंक दिया.
चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश में 45 हजार 920 पोलिंग बूथ बनाए हैं. राज्यभर के 3 करोड़ 93 लाख 45 हजार 717 मतदाता आज 319 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करने वाले है. आंध्र प्रदेश में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 94 लाख 62 हजार 339 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 98 लाख 79 हजार 421 है.
(आईएनएस इनपुट के साथ)