लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी को इमरान खान के 'समर्थन' पर बोलीं निर्मला सीतारमण- 'ये कांग्रेस की चाल हो सकती है'
निर्मला सीतारमण (Photo Credits: ANI)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने इमरान खान (Imran Khan) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (PM Narendra Modi) दोबारा पीएम बनने पर भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बेहतर रिश्ते होने की संभावना वाले बयान को कांग्रेस (Congress) की 'चाल' बताया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं नहीं जानती कि ऐसे बयान क्यों दिए जा रहे हैं. हर समय ऐसे बयान दिये जाते हैं और यह मेरा व्यक्ति मत है न कि सरकार या मेरी पार्टी का. कांग्रेस में कई ऐसे नेता हैं जो वहां (पाकिस्तान) जाते रहते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए मदद मांगते रहते हैं. वे वहां जाकर कहते रहे हैं कि मोदी को हटाने के लिए हमारी मदद करो. मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि यह कांग्रेस की योजना होगी.

दरअसल, कुछ दिनों पहले इमरान खान ने कहा था कि उनका मानना है कि आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी के जीतने से भारत के साथ शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दा हल होने की संभावनाएं अधिक होगी. इमरान खान ने विदेशी पत्रकारों को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर बीजेपी जीती तो कश्मीर पर किसी तरह के समझौता पर पहुंचा जा सकता है. यह भी पढ़ें- राफेल डील: निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा- राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पहला पैराग्राफ भी नहीं पढ़ा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस दावे जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत 16-20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर हमला करने वाला था पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि उन्हें ये तारीखें कहां से मिली. भगवान ही जानता है कि भारत में उनके सोर्स कौन हैं लेकिन ये मुझे बहुत अजीब और हैरान करने वाली बात लगी.