महाराष्ट्र (Maharashtra) में शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब पार्टी के पूर्व सांसद रंजीत सिंह मोहिते पाटिल (Ranjitsinh Mohite Patil) बुधवार को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. वरिष्ठ एनसीपी नेता विजय सिंह मोहिते पाटिल के बेटे रंजीत सिंह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान रंजीत सिंह ने कहा कि पार्टी जो फैसला करेगी, मैं वही करूंगा.
विजय सिंह महाराष्ट्र से एनसीपी के लोकसभा सांसद हैं और वह राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री भी हैं. रंजीत सिंह एनसीपी के राज्यसभा सदस्य थे. उन्होंने कहा कि वह शीर्ष एनसीपी नेतृत्व से निराश थे. यह कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका है. अभी हाल में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र सुजय विखे पाटिल भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: NCP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, शरद पवार के पोते पार्थ पवार मावल से लड़ेंगे चुनाव
Mumbai: Former NCP MP Ranjitsinh Mohite Patil joins BJP; says, "Whatever party decides, I will be doing it." #Maharashtra pic.twitter.com/cyJvaJHv0G
— ANI (@ANI) March 20, 2019
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होंगे जबकि देशभर में सात चरण में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.
भाषा इनपुट