लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- चुनाव आयोग का प्रधानमंत्री के आगे समर्पण स्पष्ट

लोकसभा चुनाव के सातों चरण पूरे होने के बाद रविवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निर्वाचन आयोग पर हमला करते हुए कहा कि "आयोग का प्रधानमंत्री व उनकी मंडली के आगे समर्पण स्पष्ट है" और इसके बाद इसकी प्रतिष्ठा नहीं रहेगी.

राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव के सातों चरण पूरे होने के बाद रविवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निर्वाचन आयोग पर हमला करते हुए कहा कि "आयोग का प्रधानमंत्री व उनकी मंडली के आगे समर्पण स्पष्ट है" और इसके बाद इसकी प्रतिष्ठा नहीं रहेगी.

उन्होंने ट्वीट किया, "चुनावी बांड और ईवीएम से लेकर चुनाव की तारीखें तय किए जाने तक में चालाकी की गई, नमो टीवी, 'मोदी आर्मी' और अब केदारनाथ में ड्रामा, चुनाव आयोग का प्रधानमंत्री व उनकी मंडली के आगे समर्पण सभी हिंदुस्तानियों के सामने स्पष्ट है. आयोग डरा हुआ रहेगा और अब उसकी प्रतिष्ठा नहीं रहेगी."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया दावा, कहा- पीएम मोदी ने नोटबंदी से पहले पूरी कैबिनेट को ‘ताले से बंद’ किया था बंद

कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचन आयोग पर पहले भी पक्षपात का आरोप लगा चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 17 मई को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल ने कहा था, "आयोग का प्रधानमंत्री व भाजपा के लिए अलग नियम कायदे हैं और दूसरी विपक्षी पार्टियों के लिए अलग. चुनाव आयोग का पक्षपात दिखता है." कांग्रेस नेता ने आयोग पर मोदी को फायदा पहुंचाने की नीयत से चुनाव की तारीखें तय करने का आरोप भी लगाया है.

Share Now

\