लोकसभा चुनाव 2019: मायावती के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू ने धर्म के नाम पर मांगा वोट, कहा- मुस्लिम समुदाय एकजुट होकर हमें दें वोट
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती के बाद अब कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुस्लिम वोट बैंक पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने मुसलमानों को एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
पटना: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के बाद अब कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मुस्लिम वोट बैंक पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने मुसलमानों को एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
बिहार के कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी तारिक अनवर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा ' मैं आपको चेतावनी देना आया हूं मुस्लिम भाइयों, ये बांट रहे हैं आपको. ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को लाकर एक नई पार्टी साथ में खड़ी कर आप लोगों के वोट बांट कर जितना चाहते हैं. अगर तुमल लोग एकट्ठे हुए, एक जुट होकर वोट डाला तो मोदी सुलट जाएगा.'
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने प्रचार पर लगाई गई रोक को लेकर चुनाव आयोग पर लगाया यह आरोप
गौरतलब हो कि चुनाव आयोग ने सोमवार को बीएसपी प्रमुख मायावती को 72 घंटों तक लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने पर रोक लगा दी है. यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने पर की गई है. दरअसल मायावती ने सहारनपुर की रैली में मुसलमानों से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के पक्ष में एक समेकित तरीके से मतदान करने के लिए कहा था.
आयोग ने आदेश में कहा है कि उन पर भी 48 घंटे के लिए चुनावों से संबंधित किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैलियां, रोड शो में भाग लेने पर, साक्षात्कार देने पर और मीडिया में सार्वजनिक अभिव्यक्ति करने पर रोक है. इससे पहले आयोग ने 11 अप्रैल को मायावती को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया था.