लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की मुलाकात, ईवीएम एवं अन्य मुद्दों पर की चर्चा

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) से मुलाकात की और प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) और मतदान केंद्रों के विवरण मुहैया कराने का अनुरोध किया..

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) से मुलाकात की और प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) और मतदान केंद्रों के विवरण मुहैया कराने का अनुरोध किया, ताकि 23 मई को मतगणना के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.

ईसी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने मीडिया से कहा, "प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में विवरण मुहैया कराने का भी अनुरोध निर्वाचन आयोग से किया कि कैसे ईवीएम में गड़बड़ी आई और फिर उन्हें बदला गया, ताकि मतगणना के दौरान विवरण का मिलान किया जा सके."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी पर बरसे योगी, कहा-‘कांग्रेस की शहजादी’ सिखा रही हैं बच्चों को गाली

प्रतिनिधिमंडल में सिंघवी के अलावा आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश शामिल थे. प्रनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने का भी ईसी से अनुरोध किया.

Share Now

\