नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी को टक्कर देने के लिए विपक्ष की ओर से महागठबंधन कवायद में जुटी है. इसी कड़ी में आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी के खिलाफ बन रहे मोर्चे में टीडीपी भी शामिल हो सकती हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि नायडू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्स) के सीताराम येचुरी से भी 2019 के महागठबंधन के लिए मुलाकात करेंगे. यह सभी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
बता दें कि टीडीपी पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल थी मगर मोदी सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से नाराज चंद्रबाबू नायडू ने गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला किया. उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए थे. वैसे, आंध्र प्रदेश में भी अगले साल आम चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं.
TDP President and Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu meets NCP President Sharad Pawar and National Conference Chief Farooq Abdullah, in Delhi pic.twitter.com/S2NDKKUQVN
— ANI (@ANI) November 1, 2018
वहीं, आंध्र प्रदेश के पडोसी राज्य तेलंगाना में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस को मात देने के लिए कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी ने गठबंधन किया है.