नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने के एक दिन बाद सोमवार को कोलकाता (Kolkata) में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मिलने पहुंचे हैं. टीडीपी प्रमुख 23 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) परिणामों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी के सूत्रों से आ रही खबर के अनुसार “नायडू (Chandrababu Naidu) और ममता बनर्जी ‘महागठबंधन’ की रणनीतियों पर बातचीत करेंगे.” सूत्रों का कहना है कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ बातचीत के दौरान, नायडू नई दिल्ली में सभी राजनीतिक नेताओं के साथ अपनी बैठक की जानकारी भी उन्हें देंगे. यह भी पढ़े-Exit Poll के बाद विपक्षी खेमे में सियासी हलचल तेज, चंद्रबाबू नायडू ने फिर उठाए EVM पर सवाल, कहा- EC ले एक्शन
West Bengal: Andhra Pradesh CM & TDP leader N Chandrababu Naidu arrives in Kolkata to meet CM & TMC leader Mamata Banerjee. pic.twitter.com/6BflCZqZ94
— ANI (@ANI) May 20, 2019
गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने रविवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ मुलाकात की थी. शनिवार को उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की थी.
ज्ञात हो कि ये सभी मुलाकातें आखिरी चरण के मतदान के बाद और तेज हो गई हैं. विपक्षी दलों के मुखियाओं के बीच होने वाली इन मुलाकातों के दौर का मकसद यही है कि चुनाव बाद अगर वैकल्पिक नतीजे आते हैं तो तमाम विपक्षी दल किसी एक नाम पर सहमत हो सकें. इसकी कमान संभाली है टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (TDP chief Chandrababu Naidu) ने. हालांकि सातवें चरण के बाद जारी हुए एग्जिट पोल्स (Exit Poll) के मुताबिक बीजेपी (BJP) फिर एक बार सत्ता में आने वाली है.