लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह आज बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज, औरंगाबाद में करेंगे रैली
अमित शाह औरंगाबाद सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में सभा करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. चुनाव के ऐलान के बाद अमित शाह की बिहार में यह पहली रैली होगी. अमित शाह औरंगाबाद सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में गांधी मैदान में सभा करेंगे. उनके साथ मंच पर बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे.
अमित शाह विशेष विमान से गया (Gaya) पहुंचेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर के जरिए औरंगाबाद जाएंगे. बिहार में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में शामिल बीजेपी और जेडीयू 17-17, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की गया सीट पर चलेगा जीतन राम मांझी का करिश्मा या फिर विजय मांझी मारेंगे बाजी?
गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण यानी 11 अप्रैल को औरंगाबाद के अलावा जमुई, गया और नवादा सीट पर भी वोटिंग होगी. बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.