लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जनता से अपील कर कहा- वोट ही भारत के भविष्य का करेगा फैसला

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव का आगाज होने के अवसर पर लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का एक वोट ही भारत के भविष्य का फैसला करेगा...

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव का आगाज होने के अवसर पर लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का एक वोट ही भारत के भविष्य का फैसला करेगा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "मैं हर मतदाता से अपील करता हूं कि वो बाहर निकलें और वोट दें.

आपके एक वोट में ही लोकतंत्र की ताकत है, आपका एक वोट ही इस महान देश के भविष्य का फैसला करेगा." शाह ने सात चरणों वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को वोट डालने जा रहे विभिन्न राज्यों के लोगों से विभिन्न भाषाओं में यह अपील की.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में जनता से मतदान के लिए की अपील

बता दें कि अमित शाह ने गुरूवार को ट्वीट कर जनता से मतदान के लिए अपील किया. कहा कि आपका एक वोट उत्तर प्रदेश व देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को पूर्णत: खत्म कर विकासवाद और राष्ट्रवाद के युग को बनाये रखने में अहम होगा.

 

Share Now

\