लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी लाएगी आज कांग्रेस का तोड़, मिशन 2019 के लिए संकल्प पत्र करेगी जारी, राष्ट्रिय सुरक्षा पर होगा फोकस

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha election 2019) के लिए बीजेपी (BJP) आम चुनाव से ठीक 3 दिन पहले यह घोषणा पत्र जारी कर रही है. माना जा रहा है कि इस बार पार्टी अपने घोषणापत्र में कांग्रेस की न्याय योजना के काट में कई नही योजना पेश कर सकती है

पीएम मोदी (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी. जिसे भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र नाम दिया है. कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी इस बार के संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे को केंद्र में रखते हुए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha election 2019) के लिए बीजेपी (BJP) आम चुनाव से ठीक 3 दिन पहले यह घोषणा पत्र जारी कर रही है. माना जा रहा है कि इस बार पार्टी अपने घोषणापत्र में कांग्रेस की न्याय योजना के काट में कई नही योजना पेश कर सकती है. पार्टी इसके साथ ही अपने अहम मुद्दों को फिर से घोषणापत्र में रखते हुए उस पर विस्तार से अपनी राय भी पेश करेगी.

यह भी पढ़ें:- सीएम कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर 30 घंटों से IT रेड जारी, सियासी बयानबाजी तेज

कांग्रेस ने जनता से किया है यह वादा

पिछले ही सप्ताह कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. जिसमें न्याय योजना के तहत 72000 रुपए देने का ऐलान किया है. अब बीजेपी इसका तोड़ निकाल के जनता को लुभाने की हर संभव कोशिश करेगी. इसके अलावा देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को हर महीने सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. 10 लाख युवाओं को सीधे ग्राम पंचायत में ही रोजगार देंगे. 22 लाख सरकारी रोजगार और 150 दिन मनरेगा रोजगार की गारंटी. कांग्रेस ने किसान कर्जा न दे पाए तो वह क्रिमिनल ऑफेंस न हो, सिविल ऑफेंस हो. छोटे उद्योग के लिए लोगों को तीन साल तक अनुमति नहीं लेनी होगी. इसके साथ ही जीडीपी का 6 प्रतिशत पैसे हिंदुस्तान की शिक्षा में दिया जाएगा. बेहतर संस्थानों, स्कूलों तक सबकी आसानी से पहुंच हो.

गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में हो रहा है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा, जबकि आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। चुनाव के परिणा 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

Share Now

\