लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो को बूथ पर सुनना पड़ा 'वापस जाओ' का नारा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के खिलाफ कुछ स्थानीय लोगों ने रविवार को उस समय वापस जाओ का नारा लगाया...
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के खिलाफ कुछ स्थानीय लोगों ने रविवार को उस समय वापस जाओ का नारा लगाया, जब वह उत्तर कोलकाता लोकसभा क्षेत्र के जोरासांको में एक बूथ पर वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. सुप्रियो तत्काल वहां से प्रस्थान कर गए.
वहां से प्रस्थान करने से पहले सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि सत्ताधारी दल की यह दावा करने की आदत बन गई है कि भाजपा उम्मीदवार (सुप्रियो) जहां भी जाते हैं, वहां हंगामा करते हैं.
सुप्रियो ने संवाददाताओं से कहा, "मैं यहां सिर्फ अपना वोट डालने आया हूं और मैं आप सभी से खुशी से बातें कर रहा हूं."
उन्होंने कहा कि तृणमूल ने अपनी सभी विश्वसनीयता खो दी है और जब वे कहते हैं कि वे हिंसा में विश्वास नहीं करते, तो जनता उनपर विश्वास नहीं करती. पश्चिम बंगाल की बाकी बची नौ लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण में रविवार को मतदान हो रहा है.