लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी उम्मीदवार सन्नी देओल ने गुरदासपुर में मतदान केंद्रों का किया दौरा
सन्नी देओल (Photo Credit- IANS)

गुरदासपुर:  अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सन्नी देओल (Sunny Deol) ने रविवार को चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए कई मतदान केंद्रों का दौरा किया. सन्नी पगड़ी पहने हुए थे. फतेहगढ़ (Fatehgarh) चुड़िया क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर वे हाथ जोड़कर मतदाताओं का अभिनंदन करते नजर आए.

बेरीकेडिंग को पार कर आए एक युवा मतदाता ने जब उनसे फोटो का आग्रह किया तो उन्होंने उसका आग्रह स्वीकार कर लिया. सन्नी के खिलाफ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना चार बार सांसद रह चुके थे. अप्रैल 2017 में कैंसर से उनका निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें: अध्यक्ष अमित शाह ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के ये नेता भी हैं बीमार

खन्ना के निधन के बाद अक्टूबर 2017 में हुए उपचुनाव में जाखड़ 1.92 लाख वोटों के अंतर से जीते थे. गुरदासपुर पंजाब के उत्तर में स्थित है और इसकी सीमा जम्मू एवं कश्मीर तथा पाकिस्तान से मिलती है. यह क्षेत्र पंजाब के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा कम विकसित है. नौ विधानसभा क्षेत्रों वाले इस संसदीय क्षेत्र में 7,26,363 महिला मतदाताओं समेत कुल 14,68,972 मतदाता हैं.